सहारनपुर चौक से घंटाघर तक रैली जुलूस, शोभायात्रा पर रोक लगाने की तैयारी।
शहरवासियों के लिए जाम अब रोजमर्रा की समस्या बन चुका है। शायद ही कोई दिन ऐसा बीतता होगा, जब लोगों को शहर में कहीं भी जाम से न जूझना पड़े। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित रहता है सहारनपुर चौक से घंटाघर चौक तक का यातायात में शायद ही कोई दिन ऐसा हो जिस दिन इस रूट पर कोई रैली, शोभायात्रा या जुलूस न निकलता तो हालात और भी बदतर हो जा रहे हैं। जिसका प्रभाव अन्य सड़कों पर भी पड़ता है। यही वजह है कि पुलिस ने सहारनपुर चौक से घंटाघर चौक तक ऐसे आयोजनों पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई है। पुलिस को उम्मीद है कि अगर यह योजना परवान चढ़ी तो शहर को काफी हद तक जाम की परेशानी से निजात मिल जाएगी।